सेंचुरिन:इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन गुरुवार को अपना 150वां टेस्ट मैच खेलने उतरे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन मैदान पर वह इंग्लिश कैप में उतरे और उन्होंने खास उपलब्धि अपने नाम की। 22 मई 2003 को अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले एंडरसन इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ऐलिस्टर कुक (161) के बाद दूसरे नंबर पर हैं। एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक 576 विकेट लिए हैं।
वहीं 150 टेस्ट मैच खेलने वाले ओवरऑल 9वें क्रिकेटर बने। सबसे ज्यादा टेस्ट मैच भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर (200) ने खेले हैं। उनके बाद रिकी पॉन्टिंग और स्टीव वॉ (168), जैक कालिस (166), शिवनारायण चंद्रपॉल और राहुल द्रविड़ (164), ऐलिस्टर कुक (161) और एलन बॉर्डर (156) का नंबर आता है।
मैच की पहली ही गेंद पर विकेट
37 वर्षीय एंडरसन ने मैच की पहली ही गेंद पर साउथ अफ्रीका के ओपनर डीन एल्गर को आउट कर दिया। वह इंग्लैंड की ओर से टेस्ट मैच की पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले चौथे बोलर बन गए। रेयान साइडबॉटम, जैफ ऑर्नल्ड (दो बार) और मॉरिस टेट उनसे पहले ऐसा कर चुके हैं।
150 टेस्ट खेलने वाले पहले पेसर
एंडरसन 150 टेस्ट मैच खेलने वाले पहले तेज गेंदबाज भी हैं। जैक कालिस ऑलराउंडर के रूप में खेलते थे। एंडरसन से पहले किसी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा मैच खेलने का रेकॉर्ड शेन वॉर्न के नाम था। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने 145 टेस्ट मैच खेले थे।