कोरोना मामला : पिछले 24 घंटे में राज्य में 2 की मौत, सक्रिय 95

कोलकाता : राज्य में वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में, बंगाल में कोरोना वायरस (कोविड-19) से दो और लोगों की मौत हुई है। रविवार की शाम, राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई। इसी के साथ कोरोना से राज्य में मरने वालों की संख्या 5 से बढ़कर 7 हो गई है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के कोई नए मामले सामने नहीं आए हैं। कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या अभी भी 95 ही है।

बंगाल में कोरोना से 2 की मौत व 8 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या पहुंची 134 : केंद्र

दूसरी ओर, पिछले 24 घंटे में, कोरोना से 8 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल पीडि़तों की संख्या बढ़कर 134 हो गई है, जबकि कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 5 से बढ़ कर 7 हो गई है। इस बीच, पीडि़त 19 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। रविवार की शाम केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह दावा किया है।

अब तक 2523 लोगों का हुआ सैंपल टेस्ट

राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बंगाल में अब तक कुल 2523 लोगों का सैंपल टेस्ट हुआ है। वर्तमान में 40,576 लोग होम क्वारंटाइन में है। इसके अलावा, राज्य के विभिन्न अस्पतालों में वर्तमान में 329 लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *