बिजली का बिल देख महिला के उड़े होश
हावड़ा,समाज्ञा: लॉकडाउन के दौरान बढ़े हुए बिजली बिल मिलने की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। हाल ही में कई बॉलीवुड सेलेबस ने भी बिजली कंपनियों द्वारा भेजे गये अधिक बिजली के बिल को लेकर शिकायत की और बिल को सोशल मिडिया पर शेयर भी किया। वहीं कोलकाता की बिजली सप्लाई कंपनी सीईएससी ने भी बड़ा कारनाम कर दिखाया। यहां बिजली कंपनी ने एक महिला के घर 1 लाख 21 हजार रुपए का बिल भेज दिया। इतना अधिक बिजली का बिल देखकर महिला के पैरों तले से जमीन खिसक गयी। यह मामला हावड़ा के पद्मकुमार रॉयचौधरी 1 एम बाई लेन का है।
जानकारी के अनुसार, अनीता घोष नामक ग्राहक के घर यह बिल भेजा गया है। वह अपनी एक बेटी के साथ रहती है। उसका बिजली बिल औसतन 100 से 200 रुपये प्रति माह आता है। लेकिन मई के महीने का बिल देखकर होश उड़ गये। बिजली का बिल 1 लाख 21 हजार 90 रुपये हैं। जिसकी जमा करने की तारीख 30 जून है। महिला के मुताबिक किसी भी तरह से उसके लिए इस बिजली बिल का भुगतान करना संभव नहीं है। घर में लाइट और पंखे के अलावा अन्य कुछ भी बिजली उपकरण नहीं है। ऐसे में इतना बिल कैसे आ सकता है। बिल प्राप्त करने के बाद, अनीता देवी ने सीईएससी अधिकारियों को फोन किया। अनीता देवी ने कहा कि सीईएससी अधिकारियों ने उन्हें बताया था कि इस मामले को तीन से चार दिनों में सुधार लिया जाएगा। इस बीच, सीईएससी के सूत्रों के मुताबिक, शिकायत मिलने के बाद मामले को देखा गया है। ग्राहक के बिल को ठीक किया जाएगा। ग्राहक को किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी।