हावड़ा : दीपावली से पहले हावड़ा में प्रतिबंधित पटाखों की खरीद बिक्री पर रोक लगाने के अपने अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हावड़ा सिटी पुलिस की टीम ने फिर से 200 किलो प्रतिबंधित पटाखे जब्त किया है। इसके साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त का नाम शेख अख्तर (60) है। वह गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत 31 नंबर बीएल रॉय रोड का रहने वाला है। इस बारे में हावड़ा सिटी पुलिस आयुक्त गौरव शर्मा ने शुक्रवार की सुबह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार कीरात को गोलाबाड़ी थाना की पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि उक्त इलाके में एक व्यक्ति बिना किसी वैध दस्तावेज के प्रतिबंधित पटाखे बेच रहा है। मिली सूचना के आधार पर गुरुवार रात 11:30 बजे के करीब शेख अख्तर के घर पर औचक छापेमारी की गयी। इस दौरान घर की लताशी लेने पर वहां से बड़ी मात्रा में चॉकलेट बम, अधिक रोशनी वाली फुलझड़ियां और वातावरण को नुकसान पहुंचाने वाले आकाशीय पटाखे जब्त किए गए हैं। इसका कुल वजन 200 किलोग्राम है। पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेकर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की है और उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 286 और वेस्ट बंगाल फायर सर्विस एक्ट की धारा 24 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने उक्त प्रतिबंधित पटाखों को कहां से खरीद कर लाया था। गौरतलब है कि गत मंगलवार की रात को हावड़ा के अलग-अलग जगहों पर छापामारी कर 10 हजार 264 किलो पटाखें जब्त किए गये थे। साथ ही 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।
हावड़ा में फिर पकड़े गए 200 किलो प्रतिबंधित पटाखे
