कोलकाता : पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23,467 नए मामले सामने आने आए, जो एक दिन पहले की संख्या की तुलना में 1,312 अधिक हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 18,41,050 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।
बुलेटिन के अनुसार कोविड के चलते 26 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 19,985 हो गई। संक्रमण दर बुधवार को 30.86 प्रतिशत थी , जो बढ़कर 32.13 प्रतिशत हो गई।
बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 8,139 लोग संक्रमण से उबरे हैं और संक्रमण से उबरने की दर 92.51 प्रतिशत है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,31,553 है।
पश्चिम बंगाल में बुधवार से 73,043 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 2,21,35,925 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
पश्चिम बंगाल में कोविड के 23,467 मामले सामने आए,संक्रमण दर 32.13 प्रतिशत
