नयी दिल्ली : देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 24,850 नए मामले सामने आने के साथ ही कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 6,73,165 हो गई है। पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 613 और लोगों की मौत के साथ रविवार को मृतक संख्या 19,268 हो गई।
देश में लगातार तीसरे दिन संक्रमण के 20,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं और अब भारत में रूस के मुकाबले संक्रमण के मामले थोड़े ही कम हैं।
जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के मुताबिक भारत में रूस के मुकाबले संक्रमण के 399 मामले कम हैं।
अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत इस वैश्विक महामारी से बुरी तरह प्रभावित दुनिया का चौथा देश है। मृतक संख्या के मामले में भारत आठवें स्थान पर है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे अपडेट किए गए डेटा के मुताबिक महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले दो लाख से अधिक हो गए हैं। यहां एक दिन में संक्रमण के 7,074 नए मामले सामने आए हैं।
भारत में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 24,850 नए मामले
