मुंबई : वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी का भारतीय कप्तान विराट कोहली को फायदा पहुंचा है। वह ताजा जारी टी-20 रैंकिंग में टॉप-10 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं। कोहली पांच स्थान की छलांग लगाकर दसवें पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके 685 पॉइंट हैं। वहीं लोकेश राहुल को तीन स्थान का फायदा हुआ है। वह 734 पॉइंट के साथ छठे स्थान पर हैं।
पाकिस्तान के बाबर आजम 879 अंक के साथ पहले पायदान पर हैं। दूसरे स्थान पर 810 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच जबकि इंग्लैंड के डेविड मलान 782 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर हैं। रोहित शर्मा को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। वह 9वें स्थान पर आ गए हैं।
कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 183 रन बनाए
भारतीय कप्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 183 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी जमाए। कोहली ने सीरीज के आखिरी मैच में 29 गेंद पर 70 रन तो दूसरे में 50 गेंद पर 94 रन की पारी खेली थी। वहीं राहुल ने तीन मैचों में 164 रन बनाए। पहले टी-20 में उन्होंने 62 रन तो आखिरी मैच में 56 गेंद पर 91 रन बनाए। कोहली के लिए यह साल शानदार रहा है। वह पहले से ही वनडे और टेस्ट में नंबर-1 बल्लेबाज हैं।
टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित-कोहली बराबर
रोहित और कोहली संयुक्त रूप से टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। दोनों ने 2633 रन बनाए हैं। भारतीय कप्तान ने 52.66 की औसत से 75 मैचों में इतने बनाए जबकि रोहित को यहां तक पहुंचने में 104 मैच खेलने पड़े। इस दौरान उनका औसत 32.10 का रहा।