कल्याणी (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से सोने के छह बिस्कुट बरामद किये है । अर्द्धसैनिक बल के एक अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी ।
सीमा सुरक्षा बल की 112 वीं बटालियन के कमांडेंट अरूण दहिया ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हाकिमपुर सीमा चौकी पर साइकिल से जा रहे एक स्थानीय व्यक्ति को शुक्रवार को पकड़ा गया और उसके पास से सोने के बिस्कुट बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि बरामद सोने के बिस्कुट की कीमत करीब 37 लाख रुपये है।
अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि एक अन्य व्यक्ति ने किसी को देने के लिये उसे यह बिस्कुट दिये थे, जिनका कुल वजन 720 ग्राम है ।आरोपी ने बताया कि इसके लिये उसे 300 रुपये दिये जाने का वादा किया गया था ।कमांडेंट ने बताया कि गिरफ्तार किये गये व्यक्ति को तेनतुलिया में सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया ।