नई दिल्ली
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान प्रदेश में शुक्रवार शाम 7 बजे के आसपास को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नैशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुग्राम-हरियाणा के दक्षिण-पश्चिम में 63 किमी की दूरी पर रिक्टर तीव्रता 4.5 थी, जबकि राजस्थान में इसे 4.7 मापा गया। इसका असर दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा और राजस्थान के भी कुछ हिस्सों में महसूस किया गया। भूकंप में आने पर कई इलाकों में लोग अपने घर के बाहर निकल आए और काफी देर तक बाहर ही रुके रहे।
हालांकि, किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। पिछले कुछ समय से आए दिन दिल्ली-एनसीआर समेत देश के विभन्न हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं।