कोलकाता : कोलकाता मेडिकल कॉलेज के 3 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा, दो अन्य मरीज भी कोरोना संक्रमित है। इनके संपर्क में आए 12 लोगों को क्वारंटाइन भेजा गया है। बताया गया है कि इन 3 डॉक्टरों में प्रसूति विभाग के 2 डॉक्टर और क्वारंटाइन वार्ड में कार्यरत एक डॉक्टर शामिल है। इन सभी को बेलेघाटा आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा, दो अन्य कोरोना सक्रमित मरीजों को बारासात अस्पताल भेजा गया है। साथ ही, संक्रमितों के संपर्क में आए 12 डॉक्टरों को क्वारंटाइन किया गया है। वे सभी 12 डॉक्टर कोलकाता मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रहते हैं।
कोलकाता मेडिकल कॉलेज के 3 डॉक्टर समेत 5 कोरोना पॉजिटिव, क्वारंटाइन में 12 डॉक्टर
