नयी दिल्ली: स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा, पहलवान विनेश फोगाट और महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल सहित पांच खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश इस साल के राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार जबकि 29 खिलाड़ियों की अर्जुन पुरस्कार के लिये की गयी है।
खेल मंत्रालय की 12 सदस्यीय चयन समिति ने मंगलवार को यह सिफारिश की
टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और रियो परालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता ऊंची कूद के एथलीट मरियप्पन थंगवेलु के नाम भी सिफारिश भी देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार के लिये की गयी है। पहले चार खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश की गयी थी लेकिन बाद में इसमें रानी रामपाल का नाम भी जोड़ दिया गया।
29 अर्जुन पुरस्कार के लिये नामित
अर्जुन पुरस्कार के लिये भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा,पुरुष रिकर्व तीरंदाज अतनु दास, महिला हाकी खिलाड़ी दीपिका ठाकुर, कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा और टेनिस खिलाड़ी दिविज शरण उन 29 खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनके नाम की सिफारिश अर्जुन पुरस्कार के लिये की गयी है। चयनसमिति की बैठक के बाद आधिकारिक सूत्रों ने पीटीआई को यह जानकारी दी।इकतीस वर्षीय इशांत ने अब तक भारत की तरफ से 97 टेस्ट और 80 एकदिवसीय मैच खेले हैं और उनके नाम पर 400 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट दर्ज हैं।
खेल पुरस्कारों के इतिहास में यह पहला अवसर है जबकि पांच खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश खेल रत्न के लिये की गयी है। इस पर अंतिम फैसला खेल मंत्री किरेन रीजीजू को करना है।
रोहित, विनेश, रानी सहित पांच खिलाड़ी के लिये नामित
