वीप्रो को 50 एकड़ भूखंड : ममता

-दावा, 10 हजार रोजगार होंगे सृजित

-घोषणा, माइक्रोसॉफ्ट ला रहा 2 योजनाएं

कोलकाता : पश्चिम बंगाल को आईटी सेक्टर में अग्रणी बनाने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार लगातार प्रयास कर रही है तथा उसे इसमें सफलता भी मिल रही है। गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नजरुल मंच में एक कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने आटीई दिग्गज कंपनी वीप्रो को 50 एकड़ नया भूखंड देने का फैसला किया है। कंपनी यहां पर अपनी नई परियोजना शुरू करेगी जिससे यहां कम से कम 10 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अंतरराष्ट्रीय आईटी जाइंट माइक्रोसॉफ्ट भी पश्‍चिम बंगाल में 2 योजनाएं ला रहा है जिससे काफी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वीप्रो पहले से ही सॉल्टलेक में अपना दफ्तर चला रहा है। 100 एकड़ पर भूखंड पर पहले से ही सिलिकॉन वैली काम कर रहा है। सभी जमीन विभिन्न कंपनियों ने ले ली है। इनमें वीप्रो ने 50 एकड़ ली है। सिलिकॉन वैली में और 100 एकड़ भूखंड आवंटित किया जा रहा है। जगह की कमी को देखते हुए उन्होंने सरकार से और भी जमीन की मांग की थी जिसे सरकार ने मंजूर करते हुए उन्हेंं नया भूखंड उपलब्ध कराने का फैसला किया है। ममता ने कहा कि सरकार वीप्रो को और 50 एकड़ जमीन देगी जिससे उनकी जरुरतों को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट बंगाल के हथकरघा उद्योग से जुड़े लोगों की भलाई व विकास के लिए योजनाएं लेकर आ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वीप्रो, माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म शुरू करेगा। प्रोजेक्ट संगम व प्रोजेक्ट ई-वेब मूल रूप से जन-कल्याणकारी होंगे। इससे राज्य के 6 लाख से भी ज्यादा हथकरघा श्रमिकों को जोड़ा जाएगा तथा नदिया जिसे से माइक्रोसॉफ्ट इसकी शुरुआत करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *