लॉकडाउन में टोटल सेफ्टी रेस्ट्रिक्शन की अवहेलना के मामले में 558 गिरफ्तार
कोलकाता, समाज्ञा : कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में दिन ब दिन इजाफा हो रहा है। 21 दिनों का लॉक डाउन किया गया है। यह लॉक डाउन कुछ कुछ लोगों के लिए फैमिली हॉलीडे बन गई है। कुछ लोग बोर होकर तो किसी के कमर में दर्द होने पर लॉक डाउन की अवहेलना कर निकल पड़ रहे है सैर सपाटे के लिए। ऐसे जहिलों को समझाना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर बन गई है। लोग यह नहीं समझ रहे है कि पुलिस अपने लिए नहीं बल्कि उनकी रक्षा और उनके परिजनों की सुरक्षा के लिए ऐसा कर रही है। महानगर से रोजाना ही सैंकड़ों की संख्या में लोग गिरफ्तार हो रहे है लेकिन कोई भी सतर्क नहीं हो रहा है। बहाने तो ऐसे ऐसे है कि पुलिस भी उनकी चोरी पकड़ ले रही है। बुधवार को हेयर स्ट्रीट थाने इलाके में तीन लोगों को एक मोटरसाइकिल पर जाते हुए पकड़ा गया। उसमें सवार एक की उम्र करीब 70 साल थी। पुलिस ने पूछा कि चच्चा कहां जा रहे तो पहले तो कहा कि वह बैंक जा रहा है। तभी पुलिस ने कहा कि बैंक के लिए तीन लोग क्यों? इसके बाद ही उस बुजुर्ग ने पुलिस को बताया कि घर पर रहकर उसके कमर में दर्द हो गया था। इस बाबत वह घर से बाहर निकला था। पुलिस ने उससे कहा कि चच्चा यह फैमिली हॉलीडे नहीं है। घर पर रहकर अपने नाती, पोतो के साथ समय बिताएं। ऐसे ही कई और लोग मिले जो मेडिसिन की रशीद लेकर निकले थे। यह चालाकी उनकी धरी की धरीब्रेह गई। चढ़ गए पुलिस के हत्थे। दूसरी तरफ बुधवार को भी पुलिस की धरपकड़ जारी रही। लोगों की गिरफ्तारी के साथ – साथ वाहनों को भी जब्त किया जा रहा है। लालबाज़ार के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को 557 लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि 113 वाहनों को जब्त किया गया।