कोलकाता, समाज्ञा : विधानसभा चुनाव के पहले बंगाल की सियासत में लगातार उलटफेर जारी है। इसी बीच, शनिवार को भी बड़ा उलटफेर हो गया। बंगाल से चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली पहुंचे राजीव बनर्जी समेत तृणमूल कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है। इनमें हाल ही में मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले राजीव बनर्जी, तृणमूल कांग्रेस से निलंबित वैशाली डालमिया, विधायक प्रबीर घोषाल, अभिनेता रुद्रनील घोष और रथीन चक्रवर्ती अमित शाह के घर भाजपा में शामिल हुए। शनिवार की शाम करीब 4 बजे कोलकाता से ये नेता चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। दिल्ली पहुंचने के बाद वे सीधे अमित शाह के घर पहुंचे। यहां गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में राजीव बनर्जी, वैशाली डालमिया, प्रबीर घोषा और रथीन चक्रवर्ती भाजपा में शामिल हुए।
राजीव बनर्जी, वैशाली डालमिया, रूद्धनील घोष समेत तृणमूल के 6 पूर्व बागी नेता भाजपा में शामिल
