कोरोना के खौफ के कारण 6000 लोग जहाज से उतरे

रोमः दुनियाभर के लोगों में कोरोना वायरस के कहर से खौफ में हैं। अब इटली में एक क्रूज शिप पर एक यात्री में करॉना के लक्षणों को देखने के बाद मौजूद 6,000 लोगों को जहाज से उतरने की अनुमति दे दी गई है। बता दें कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने जहाज पर मौजूद एक चीनी यात्री में कोरोना वायरस के लक्षण होने की जानकारी दी थी। लेकिन जांच के बाद यात्री की रिपोर्ट नेगेटिव मिली।

कोरोना के लक्षण मिलने के बाद 54 वर्षीय चीनी महिला को उनके पति के साथ जहाज पर अलग रखा गया था। लेकिन जांच के बाद उनके कोरोना से संक्रमित न होने की पुष्टि हुई।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ( डब्लूएचओ) ने कोरोना वायरस को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है। चीन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 213 हो चुकी है जबकि 10,000 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में है। कोस्टा स्मरैल्डा क्रूज शिप उत्तरी रोम में चिविदवैकिया बंदरगाह पर था। खबरों के मुताबिक, जहाज पर जिस महिला के संक्रमित होने का संदेह था, उन्होंने हॉन्ग कॉन्ग से क्रूज पकड़ने के लिए फ्लाइट ली थी। जहाज पर सवार होने के बाद उन्हें बुखार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *