File Photo
मुंबई : कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद बीमारी से उबर चुके फिलीपीन के 68 वर्षीय व्यक्ति की यहां एक अस्पताल में मौत हो गई। नगर निकाय ने सोमवार को यह जानकारी दी।
बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने एक बयान में बताया कि व्यक्ति शुरु में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था और उसका यहां कस्तूरबा अस्पताल में उपचार किया गया। उसकी जांच रिपोर्ट का नतीजा नकारात्मक आने के बाद उसे एक निजी अस्पताल में भेज दिया गया था। उसने बताया कि व्यक्ति की रविवार रात को निजी अस्पताल में मौत हो गई।उसने कहा, ‘‘व्यक्ति को मधुमेह और अस्थमा की शिकायत थी और उसे 13 मार्च को कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके गुर्दे खराब हो गए थे और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।’’केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि फिलीपीन के व्यक्ति की मौत ‘‘कोविड- 19 से हुई मौत’’ नहीं है।मंत्रालय ने बताया कि उसे गुर्दे संबंधी दिक्कत पहले से थी और उसके गुर्दों के काम करना बंद कर देने के कारण उसकी मौत हुई।