कोलकाता: सोमवार शाम को भवानीपुर थानांतर्गत सरत बोस रोड से पुलिस ने 72 किलो गांजा की तस्करी कर रहे गाड़ी को कब्जे में लिया। इनकी कुल कीमत 6 लाख रुपए है। पुलिस ने एक आरोपी संजय कुमार तिवारी (43) को गिरफ्त में ले लिया लेकिन तस्करी में शामिल बाकी 2 आरोपी अभी फरार हैं।
पुलिस को खबर मिली थी कि इस रोड पर कोलकाता के शिक्षण संस्थानों एवं मेडिकल कॉलेज के बच्चों के लिए गांजा की तस्करी होने वाली थी। पुलिस द्वारा गाड़ी रुकवाने पर उसमे मौजूद तीनों आरोपी भागने लगे लेकिन पुलिस ने तिवारी को पकड़ लिया। गांजा 4 बस्तों में गाड़ी की पिछली सीट पर रखा हुआ था। जांच अधिकारी ने कहा कि उनके पास अन्य २ आरोपियों की भी कुछ जानकारियां हैं और उन्हें उम्मीद है कि इसकी सहायता से वह जल्द ही उन्हें भी पकड़ लेंगे।
भवानीपुर से 72 किलो गांजा ज़ब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
