लॉकडाउन में टोटल सेफ्टी रेस्ट्रिक्शन की अवहेलना के मामले में 706 गिरफ्तार, 113 वाहन जब्त

लॉकडाउन के दौरान वाहनों की तलाशी लेते हावड़ा ब्रिज ट्रैफिक गार्ड के ओसी अमरेश घोष

कोलकाता : कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अभी एकमात्र उपाय घर पर रहना है। मगर लोग जिस तरह से लॉक डाउन की धज्जियां उड़ा रहे है उससे निपटने के लिए केंद्र ने सीधे जेल में भरने का निर्देश दे दिया है इस बाबत अब पुलिस ने भी धरपकड़ तथा चेकिंग और ज्यादा कड़ी कर दी है। इसका एक प्रमाण गुरुवार को ही देखने को मिला था। इस दौरान अभियान चलाकर पुलिस ने 1540 लोगों को गिरफ्तार किया था और 129 वाहनों को जब्त किया था। शुक्रवार को भी पुलिस की और ज्यादा मुस्तैदी देखी गई थी। साथ ही गिरफ्तारी भी जमकर हुई थी। शनिवार को भी पुलिस की मुस्तैदी देखी गयी। लालबाज़ार के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शनिवार की रात ८ बजे तक ७०६ लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि ११३ वाहनों को जब्त किया गया।
कोई मिठाई खरीदने तो कोई मेडिकल कागज लेकर पुलिस की आंखों में धूल झोंकने की कर रहे है कोशिश
जिस तरह से पुलिस की मुस्तैदी देखी जा रही है उससे बचने के लिए लोग कई तरह के बहाने बनाकर पुलिस की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रहे है। जानकारी के अनुसार ब्रेबर्न रोड इलाके में पुलिस की मुस्तैदी और धर-पकड़ देखकर बाहर निकलने वाले बचने के लिए मेडिकल का कागज दिखाकर दवाई नहीं मिलने का बहाना बना रहे। इतना ही नहीं वे एक ही मेडिकल कागज लेकर बार-बार बहाना बना रहे है।इसके अलावा कुछ लोग मिठाई खरीदने का बहाना बनाकर बाहर निकलने का कोशिश कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *