कोलकाता: राज्य में कुल 2,02,030 मरीज अभी तक ठीक हो गए हैं जिससे मंगलवार को ठीक होने की दर बढ़कर 87.28 प्रतिशत हो गई।आंकड़ों के अनुसार महानगर में अभी तक तक 45,262 मरीज कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं । इस समय यहां 4,320 मरीज उपचाराधीन हैं।महानगर में 22 सितम्बर तक की स्थिति के अनुसार 1,607 मरीजों की मौत हुई है और कोविड-19 के करीब 52,000 मामले सामने आये हैं।आंकड़ों के अनुसार नादिया में 808 उपचाराधीन मरीज, पूर्वी बर्धमान में 697 और पुरुलिया में 675 उपचाराधीन मरीज हैं।
बंगाल में कोरोना की रिकवरी रेट 87.28 प्रतिशत हूई
