राणाघाट: पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में नशे में धुत होकर कथित तौर पर राष्ट्रीय ध्वज फाड़ने को लेकर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि यह घटना बुधवार को धनतला पुलिस थाना क्षेत्र के स्कूल पारा इलाके में हुई।
एक अधिकारी ने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा इस कृत्य का वीडियो बनाने के बाद चंचल बिस्वास नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी ने दावा किया है कि उसने शराव के नशे में यह काम किया।
बंगाल में राष्ट्रीय ध्वज फाड़ने के आरोप में युवक गिरफ्तार
