अभिनेता सौमित्र चटर्जी बीमार ,अस्पताल में भर्ती

-अस्पताल ने कहा, हालत स्थिर, आईसीयू में

कोलकाता : प्रसिद्ध बांग्ला अभिनेता सौमित्र चटर्जी को सांस की समस्या होने पर बुधवार को कोलकाता एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सत्यजीत राय की 14 फिल्मों में अभिनय कर चुके सौमित्र (84) को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें बुधवार सुबह करीब 9 बजकर 30 मिनट पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वह सांस संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं और फिलहाल खतरे से बाहर हैं। बयान में कहा गया है कि उनका गहन निगरानी में आईसीयू में इलाज चल रहा है। 250 से अधिक बांग्ला फिल्मों में काम कर चुके सौमित्र को फ्रांसीसी सरकार लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित कर चुकी है। अस्पताल के एक सूत्र ने कहा कि हमारे चिकित्सक समय-समय पर उनकी निगरानी कर रहे हैं। फिलहाल, सौमित्र खतरे से बाहर हैं और हम उनकी हालत पर करीब से नजर रखे हुए हैं। सूत्र ने कहा कि शुरुआती जांच के अनुसार अभिनेता पौटेशियम और सोडियम असंतुलन समेत आयु संबंधी परेशानियों से गुजर रहे हैं। सौमित्र की पुत्री पौलामी बासु ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है और उनकी जान को कोई खतरा नहीं है। सौमित्र छह दशक के अपने फिल्मी करियर के दौरान अपुर संसार और सखा प्रसखा जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *