कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत बहरामपुर से सांसद और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए गुरुवार को कहा कि अब देश भर से धीरे-धीरे नरेंद्र मोदी का जादू खत्म हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब से सोनिया गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी हैं, उसके बाद देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता हताशा से उबर कर आत्मविश्वास से लबरेज हुए हैं।
लगातार छठी बार सांसद बने चौधरी ने कहा, “हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के दौरान देश की आर्थिक राजधानी मुंबई यानी महाराष्ट्र और हरियाणा में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी, वहां चंद महीनो बाद ही हुए विधानसभा चुनाव में आंकड़े बदल गए हैं। पार्टी दोनों ही राज्यों में पहले से ज्यादा सीटें लेकर आई है और मत प्रतिशत भी बढ़ा है। दूसरी ओर भाजपा की सीटें घटी है। यह इस बात का संकेत है कि देश भर से नरेंद्र मोदी का जादू अब धीरे-धीरे खत्म हो रहा है।”
अधीर रंजन चौधरी ने कहा, खत्म हो रहा है मोदी का जादू
