भारत में पबजी मोबाइल बैन लगने से चीनी कंपनी टेंसेंट का मूल्यांकन 14 अरब घटा

नयी दिल्ली: भारत में  पबजी मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगाने के बाद चीन की इंटरनेट कंपनी टेंसेंट के बाजार मूल्यांकन में$14 अरब की गिरावट आई है। दो दिनों की तेजी के बाद टेंसेंट के शेयर 2 % टूट गए। भारत PUBG मोबाइल का सबसे बड़ा बाजार है।भारत में  पबजी मोबाइल एप का इंस्टाल करने वाले की संख्या 17.5 रही है। पबजी मोबाइल ऐप केवल चीनी ऐप होने के साथ साथ हद से ज्यादा उपयोग होने की वजह से भी घरों में परेशानी का कारण बना हुआ था।

पबजी  बन्द होने से खिलाडियो में निराशा तो है लेकिन देशभक्ति उससे भी ज्यादा इसके साथ ही पबजी मोबाइल ऐप के लत के कारण बच्चो की मौत की खबरें भी सामने आने लगी थी। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इस गेम से लत, डिप्रेसन, हिंसा, और चिड़चिड़ापन आदि समस्या उत्पन्न होने की बात कह के इसे बहुत पहले ही बैन करने की बात की थी। भारत से पहले पाकिस्तान जैसे देश में इसे बंद कर दिया गया था। पबजी मोबाइल ऐप बन्द होने से अच्छे खिलाडियो में निराशा तो है लेकिन देशभक्ति उससे भी ज्यादा है इसलिए उन्होंने इस फैसले को सहज ही स्वीकार कर लिया है।

पबजी  पूरा विश्व इस्तेमाल करता था चीन ने उसे बंद कर दिया था सबसे खास बात तो ये है की जो पबजी मोबाइल ऐप पूरा विश्व इस्तेमाल करता था चीन ने उसे बंद कर दिया था।चीन का पबजी मोबाइल ऐप गेम वर्शन अन्य देशो के ऐप से भिन्न है। टेंसेंट की सब्सिडियरी कंपनी लाइटस्पीड और क्वांटम ने पीसफुल पबजी  मोबाइल ऐप बनाया जिसमे खून का रंग लाल की जगह हरा है और अन्य फीचर में भी बदलाव है। 2019 में टेन्सेन्ट को 1.3 बिलियन का मुनाफा हुआ भारत ने एक के बाद एक डिजिटल स्ट्राइक कर के चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया है। प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत की नींव रख दी है, आने वाले समय मे भारत पूरी तरह से आत्मनिर्भर हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *