कोलकाता, समाज्ञा : पूर्व वन मंत्री राजीव बनर्जी के इस्तीफे के बाद अब सत्तारूढ़ पार्टी ने कड़ा रूख अख्तियार किया है। शुक्रवार की दोपहर राजीव बनर्जी के इस्तीफे के बाद बाली की विधायक वैशाली डालमिया ने अपने ही पार्टी के खिलाफ पार्टी विरोधी बातें करते हुए राजीव बनर्जी के इस्तीफे का समर्थक किया था। इसी के मद्देनजर, शाम होते ही न होते पार्टी ने एक अहम फैसला लिया और बाली की विधायक वैशाली डालमिया को पार्टी से निकाल दिया। शुक्रवार को विधायक वैशाली डालमिया ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान, कहा कि पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी के इस्तीफे से सरकार को काफी नुकसान सहना होगा। साथ ही, यह मंत्री का यह कदम इस बात को प्रदर्शित करता है कि सत्तारूढ़ पार्टी में मंत्रियों-विधायकों को काम करने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी ही के कुछ लोग बैकस्टेबर और साइलेंट किलर की भूमिका निभा रहे है। ऐसे में, राजीव ने अपने पद से इस्तीफा देने बेहतर समझा।
राजीव बनर्जी के इस्तीफे के बाद तृणमूल विधायक वैशाली डालमिया को पार्टी से निकाला
