कोरोना वायरस इम्पैक्ट : उम्रदराज पुलिसकर्मियों को थाने में ही रहने की हिदायत

File Photo

बबीता माली


कोलकाता : वैश्‍विक महामारी कोरोना वायरस का आतंक दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। भारत में जहां मृतकों की संख्या 11 तक पहुंची है वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 565 तक पहुंच गयी है। रोजाना ही कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है और इसे देखते हुए अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों तक देश को लॉकडाउन कर दिया है। हालांकि कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमण का भय उम्रदराज लोगों को है। विशेषज्ञों का मानना है कि रोग प्रतिरोधक क्षमता उम्रदराज लोगों में बहुत कम होती है और उन्हें तुरंत ही कोरोना वायरस अपनी चपेट में ले लेता है। इस बाबत वृद्ध-वृद्धाओं को विशेष सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। कोरोना वायरस के आतंक को देखते हुए कोलकाता पुलिस की तरफ से भी कोलकाता पुलिसकर्मियों के लिए कदम उठाये जा रहे हैं। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोलकाता पुलिस के अंतर्गत जितने भी उम्रदराज पुलिसकर्मी है यानी जिनकी उम्र 40 व 45 से ज्यादा है उन पर बाहरी ड्यूटी की पाबंदी लगायी गयी है। इन पुलिसकर्मियोंं को थाने में रहकर ही फाइल ड्यूटी करने की हिदायत दी गयी है।

सीपी से निर्देश मिलने के बाद हो रहा है काम

सूत्रों ने बताया कि पुलिस कमिश्‍नर अनुज शर्मा अपने पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतते हुए मौखिक तौर पर सभी डिवीजन के डीसी को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने डिवीजन के थानों में उम्रदराज पुलिसकर्मियों को थाने में ही रहकर ड्यूटी करवाये। सीपी से निर्देश मिलने के बाद ही डीसी ने थानों के अधिकारियों को निर्देश दिया। इसके बाद ही थानों में उम्रदराज पुलिसकर्मियों से फाइल ड्यूटी करवायी जा रही है। हालांकि नाइट फाइल के दौरान इन पुलिसकर्मियों की सहायता के लिए 2 युवा सब-इंस्पेक्टरों (एसआई) को रखा गया है।

सड़कों पर तैनात है युवा पुलिसकर्मी

सूत्रों ने बताया कि प्रत्येक थानों में जितने युवा पुलिसकर्मी है, उन सभी को सड़कों पर तैनात किया गया है। ये पुलिसकर्मी लोगों को सतर्क करने के साथ ही धर-पकड़ अभियान चला रहे हैं। लालबाजार के अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि लोगों की सुरक्षा के साथ ही पुलिसकर्मियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखते हुए उक्त कदम उठाया गया है।

सुरक्षा के इंतजामों में है खामियां भी

सूत्रों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए रास्ते में तैनात तो कर दिया गया है लेकिन उनकी सुरक्षा को लेकर कोई खास ध्यान नहीं दिया जा रहा है। केवल मास्क और सैनिटाइजर देकर उन्हें मैदान में उतार दिया गया है। पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि कई पुलिसकर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर ख्ाुद ही खरीदकर इस्तेमाल करना पड़ रहा है। अभी तक किसी को ग्लोब्स भी मुहैया नहीं करवाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *