एजेंसियां देश का भविष्य बर्बाद कर रहीं : ममता

दावा, बेरोजगारी 45 साल में सर्वोत्त स्तर पर पहुंचा

-कहा, आर्थिक विकास दर 5 साल के निम्न स्तर पर

कोलकाता : कैफे कॉफी डे(सीसीडी) के संस्थापक वीजी सिर्द्धाथ की कथित आत्महत्या के लिए केंद्रीय एजेंसियों को जिम्मेवार ठहराते हुए मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर बड़ा हमला बोला। काफी तीखे शब्दों में ममता ने आरोप लगाया कि राजनीतिक बदले की भावना तथा केंद्रीय एजेंसियां देश के भविष्य को बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार से अपील है कि जब आप चुन कर सत्ता में आए हैं तो लोग अपेक्षा करते हैं कि आप शांतिपूर्ण माहौल में काम करेंगे जिससे राजनीतिक बदले की भावना व केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल देश का भविष्य बर्बाद करने की अनुमति नहीं मिले। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा। उद्योग, कृषि तथा रोजगार सृजन ही देश के भविष्य हैं। लेकिन आज आर्थिक विकास दर 5 साल के निम्न स्तर पर है जबकि बेरोजगारी 45 साल के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर उद्योग को बढ़ावा नहीं मिला तो देश का आर्थिक व रोजगार विकास नहीं होगा। इससे अधिक से अधिक लोग रोजगार खोएंगे। ममता ने नवान्न में केंद्र पर कटाक्ष के लहजे में कहा कि कई उद्योगपति देश छोड़ चुके हैं तथा और भी कई देश छोड़ने की बात सोच रहे हैं। और सच्चाई यह है कि देश की आर्थिक स्थित काफी खराब है तथा आम लोग बहुत ही पीड़ित हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री ने सिर्द्धाथ की आत्महत्या के लिए मोदी सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए ट्वीटर व फेसबुक पर भी पोस्ट किया था।

विनिवेश पर भी सवाल : केंद्र की विनिवेश नीति पर सवाल उठाते हुए ममता ने कहा कि केंद्र सरकार कई सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों(पीएसयू) में विनिवेश करने की दिशा में चल रही है। ऑयूध फैक्टरी, बीएसएनएल, एयर इंडिया, रेलवे, चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स, एलॉय स्टील प्लॉन्ट दुर्गापुर सहित 45 उपक्रमों में विनिवेश की प्रक्रिया चल रही है। वहीं, आर्थिक विकास दर गिर कर 2018-19 कीचौथे तिमाही में 5.8 फीसदी पर पहुंच गया है जो 5 साल में न्यूनत्तम है। बेरोजगारी भी 45 साल के सर्वोच्च स्तर पर है। ममता ने कहा कि उन्हें विभिन्न माध्यमों से पता चला है कि विभिन्न उद्योगों के प्रमुख फिलहाल काफी दबाव में हैं। कुछ देश छोड़कर चले गए हैं जबकि कुछ देश छोड़कर जाने की तैयारी में हैं। यह काफी खतरनाक है।

देश के लिए खतरनाक : मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सभी प्रमुख पार्टियां बदले की राजनीति व हार्स ट्रेडिंग की चिंता से ग्रसित हैं। सीसीटी प्रमुख सिर्द्धाथ की ओर संकेत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि संकेत मिल रहे हैं कि वे विभिन्न एजेंसियों के काफी दबाव में थे जिससे वे अपना कारोबार शांतिपूर्ण तरीके से नहीं चला पा रहे थे। और वे इसका सामना नहीं कर सके। ममता ने कहा कि इस(सिर्द्धात) घटना से वे हैरान हैं। यह घटना काफी दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण है। नवान्न में पत्रकारों से बातचीत में ममता ने कहा कि अगर इसी तरह उद्योगपति देश छोड़ने लगे या आत्महत्या करने लगे तो क्या आप(केंद्र) नहीं सोचते कि यह देश के लिए खतरे का संकेत है? मुख्यमंत्री ने कहा कि वे आज दुख अनुभव कर रहीं हैं क्योंकि यह उद्योग या कृषि क्षेत्र का भविष्य नहीं हो सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *