मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में एक नयी किरण मिली है। एम्स के ४ डॉक्टरों की एक टीम ने कहा है कि वह शुक्रवार को सुशांत की ऑटोप्सी एवं वारसी रिपोर्ट देंगे। यह रिपोर्ट सीबीआई की जांच को नया मोड़ दे सकती है। सीबीआई फिलहाल सुशांत के जानकार, उनके दोस्तों, उनके परिवारवालों से पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने उनके ऑटोप्सी करने वाले डॉक्टरों से भी पूछताछ की है।
कहानी अब तक: 14 जून को हुई अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद लोगों को यही लगा कि यह एक खुदकुशी का मामला है किन्तु जांच के बाद कई अनजान तथ्य सामने आए। अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती,फिल्म निर्माता महेश भट्ट,शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे जैसे जाने-माने लोगों का नाम केस से जुड़ने लगा।मुम्बई पुलिस एवं जांच में शामिल डॉक्टरों की बेपरवाही के भी कई प्रमाण मिले। जिसके बाद अभिनेता के परिवारजनों ने सीबीआई जांच की मॉग की और अंततः १९ अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने इसे स्वीकृती दे दी। अब सीबीआई शुरूआत से जांच कर रही है।