कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार ने बुधवार को महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और तेलंगना से राज्य में आने वाले हवाई यात्रियों के लिए निर्देश जारी किया और कहा कि उन्हें अपने साथ आरटी-पीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी, जो विमान में सवार होने से अधिकतम 72 घंटे पहले की हो। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह निर्देश देश में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि को देखते हुए दिया गया है।
उन्होंने कहा, “यात्री को बंगाल के लिए प्रस्थान करने से 72 घंटे पहले जांच करवानी होगी। आगमन पर जांच किए जाने का कोई प्रावधान नहीं है।”
अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही बंगाल उन 10 राज्यों में शामिल हो गया है, जिन्होंने इस प्रकार के प्रतिबंध लगाए हैं।
बंगाल आने वाले हवाई यात्रियों को आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लानी होगी
