लॉकडाउन को 16 मई तक बढ़ाने की जरूरत पड़ सकती है
नई दिल्ली : अभी देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन है, जो 3 मई को खत्म होने वाला है। उम्मीद की जा रही थी कि उसके बाद रेल और हवाई यात्रा कुछ पाबंदियों के साथ फिर से शुरू होगी। कुछ कयास ऐसे भी लगाए जा रहे हैं कि लॉकडाउन को 16 मई तक बढ़ाने की जरूरत पड़ सकती है। इसी बीच भारत की निजी एयरलाइंस कंपनियों ने घरेलू और विदेशी उड़ानों के लिए टिकट की बुकिंग शुरू कर दी है।
स्पाइसजेट और गोएयर ने 16 मई से हवाई टिकट की बुकिंग शुरू की है, जबकि इंडिगो और विस्तारा ने 1 जून से टिकट बुक शुरू की है। हालांकि, अभी तक एयर इंडिया ने बुकिंग शुरू नहीं की है। यानी एक बात तो साफ है कि भले ही लॉकडाउन 3 मई को खत्म हो जाए, लेकिन हवाई यात्राएं 16 मई से पहले शुरू नहीं होंगी। ऐसे में एक कयास ये भी लगने लगे हैं लॉकडाउन फिर बढ़ेगा।