रेस्तरां, बार तथा लाउंज में की जाएगी थर्मल स्क्रिनिंग
कोलकाता, समाज्ञा : हमारे देश में कोरोना वायरस का सर्वाधिक संक्रमण विदेशी तथा देसी यात्रियों के कारण फैलने की बात कही जाती है। हाल ही में केएमसी के प्रशासक फिरहाद हकिम ने भी आरोप लगाया कि एअरपोर्ट से विदेशी यात्रियों को अपनी गाड़ियों में बैठाने के कारण ही ऐप कैब चालक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये। इसके बाद महानगर की घनी बस्तियों में कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी तरह फैल गया। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद ही 27 मार्च से सभी घरेलु तथा विदेशी उड़ानों को बंद कर दिया गया था। करीब 64 दिनों तक बंद रहने के बाद अब कोलकाता एअरपोर्ट फिर से आम यात्रियों के लिए खुलने की तैयारी कर रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जून माह के पहले सप्ताह से एअरपोर्ट पर विमानों का परिचालन शुरू हो सकता है। उसके 1 सप्ताह पहले एअरपोर्ट अथॉरिटी तथा अन्य कर्मचारियों के लिए एअरपोर्ट को खोल दिया जाएगा। सभी कर्मचारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में साफ-सफाई तथा जीवाणुनाशन का पूरा ध्यान रखेंगे। एअरपोर्ट सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले प्रयास किया जाएगा कि यात्री भोजन को साथ लेकर (टेक अवे) चले जाए। यदि कोई यात्री भोजन लेकर नहीं जाना चाहेगा तो एअरपोर्ट परिसर में मौजूद रेस्तरां, बार तथा लाउंज में प्रवेश करने से पहले यात्री की थर्मल स्क्रिनिंग की जाएगी। रेस्तरां, बार तथा लाउंज में सफाई का पूरा ध्यान रखने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष तौर पर ध्यान देना होगा। बताया जाता है कि एअरपोर्ट को आम यात्रियों के लिए खोलने से पहले उसके प्रत्येक कोने में फ्यूमिगेशन तथा जीवाणुनाशक का छिड़काव किया जाएगा। आम यात्रियों के लिए खुल जाने के बाद भी एअरपोर्ट के प्रत्येक हिस्से में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जाएगा। एअरपोर्ट परिसर में प्रवेश करने से पहले प्रत्येक यात्री की थर्मल स्क्रिनिंग की जाएगी। यात्रियों के साथ ही एअरपोर्ट प्रबंधन के अंतर्गत तथा अनुबंधित सभी कर्मचारियों की भी एअरपोर्ट परिसर में प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रिनिंग की जाएगी। इसके अतिरिक्त विमान से उतरने वाले यात्रियों की भी थर्मल स्क्रिनिंग की जाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए फर्श पर निशान बनाकर लोगों के खड़े होने के स्थान को चिन्हित किया जाएगा। बताया जाता है कि रेस्तरां, बार तथा लाउंज इत्यादि क्षेत्रों में काम करने के दौरान कर्मचारियों के लिए पीपीई पहनना अनिवार्य होगा। रेस्तरां, बार तथा लाउंज क्षेत्र में बाहर से आने वाले सामानों को पहले अच्छी तरह सैनिटाईज किया जाएगा, उसके बाद ही एअरपोर्ट परिसर के अंदर ले जाने की अनुमति दी जाएगी। सिर्फ सामानों को ही नहीं बल्कि सामान लाने वाले सप्लायरों की पूरी जांच के बाद ही उन्हें एअरपोर्ट परिसर के अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।