‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ के प्रमोशन पर महानगर पहुंचे अजय देवगन

कोलकाता : अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल स्टारर पीरियड ड्रामा फिल्म तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। तानाजी मालुसरे की जिंदगी पर बेस्ड ये फिल्म अजय देवगन के करियर की 100वीं फिल्म है। मूवी का ट्रेलर दमदार है। सोशल मीडिया यूजर्स तानाजी के ट्रेलर की खूब तारीफ कर रहे हैं। अपनी 100वीं फिल्म को प्रमोट करने के लिए अजय देवगन महानगर पहुंचे। यहां उन्होंने आईनॉक्स लेजर लिमिटेड के टीवीएक्स थियेटर में 3डी ट्रेलर की स्क्रीनिंग की। तानाजी: द अनसंग वॉरियर एक पीरियड एक्शन फिल्म है जो 17वीं सेन्चुरी में छत्रपति शिवाजी के सेनापति सूबेदार तान्हा जी मालुसरे की जीवनी पर बनी है। फिल्म में अजय देवगन ने सूबेदार तान्हा जी मालुसरे का किरदार निभाया है। फिल्म में अजय देवगन और काजोल के अलावा सैफ अली खान, पंकज त्रिपाठी और शरद केलकर भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होगी।  

फिल्म के संबंध में अजय देवगन ने कहा कि दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आयेगी और इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी के सेनापति सूबेदार तान्हाजी मालुसरे की भूमिका को उन्होंने निभाया है, जो अब तक की उनकी फिल्मों से अलग है। उन्होंने कहा, मैं आईनॉक्स के आभारी हूं। उन्होंने मुझे यहां आकर मेरी फिल्म को प्रमोट करने का मौका दिया। इसके साथ ही उन्होंने हैदराबाद रेप-मर्डर मामले पर कहा कि यह घटना दर्शाता है कि हमारे बीच से मानवता खत्म हो गयी है। उन्होंने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।   

मौके पर आईनॉक्स के ईस्ट रिजनल डायरेक्टर अमिताव गुहा ठाकुरता ने कहा, “यह हम सभी के लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है कि अजय देवगन ने अपनी 100वीं फिल्म के 3डी ट्रेलर को लॉन्च करने के लिए आईनॉक्स को चुना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *