यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही है फिल्म
मुंबई: सुपरस्टार अक्षय कुमार ने यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) के बैनर तले बनने वाली सम्राट पृथ्वीराज चौहान पर आधारित बायोपिक की शूटिंग शुरू कर दी है।‘‘पृथ्वीराज’’ नामक इस फिल्म का निर्देशन फिल्मकार चंद्र प्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं। आईआरएफ फिल्म का निर्माण कर रहा है।द्विवेदी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण छह महीने से अधिक लंबे समय तक काम बंद रहने के बाद टीम सेट पर लौटने के लिए उत्साहित है।निर्देशक ने एक बयान में कहा कि हमने वाईआरएफ स्टूडियो में ‘पृथ्वीराज’ की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है और पूरी टीम शानदार शूटिंग शेड्यूल के लिए उत्साहित है । फिल्म में अक्षय पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभा रहे हैं, जबकि 2017 की मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर संयोगिता की भूमिका में दिखेंगी ।
अभिनेता संजय दत्त और सोनू सूद अहम किरदार में
पिछले साल सितंबर में “पृथ्वीराज” बनाने की घोषणा की गई थी और महामारी से पहले इसके फिल्मांकन के प्रमुख हिस्से को पूरा कर लिया गया था। निर्माताओं की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, वाईआरएफ स्टूडियो परिसर के अंदर एक असाधारण सेट बनाया गया है और शूटिंग के सुचारू संचालन के लिए सभी सुरक्षा सावधानियों को अपनाया गया है।”पृथ्वीराज” में अभिनेता संजय दत्त और सोनू सूद भी हैं।