अक्षय कुमार भी छुपे रुस्तम ही हैं। वह न सिर्फ जबरदस्त ऐक्टर हैं बल्कि स्टंट भी परफेक्शन के साथ करते हैं और अब खबर आ रही है कि अक्षय रैप करने वाले हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय अपनी आने वाली फिल्म ‘हाउसफुल 4’ में रैप करते नजर आ सकते हैं। बता दें कि अक्षय कुमार ने साल 2013 में एक सिंगर के तौर पर डेब्यू किया था। 2013 में आयी फिल्म ‘स्पेशल 26’ में उन्होंने एक गाने को अपनी आवाज दी थी। वहीं फिल्म ‘सिंह इज किंग’ में अक्षय ने स्नूप डॉग के साथ रैप भी किया था। हालांकि उस वक्त उन्होंने चंद लाइनें ही रैप की थी, लेकिन इस बार वह फुल फ्लेजेड सॉन्ग को रैप करने वाले हैं।
‘हाउसफुल 4’ में रैप करते नजर आएंगे अक्षय कुमार!
