कोलकाता : शनिवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार हमने जुलाई माह में भी राज्य की सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है। साथ ही पार्थ चटर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्वयं अनुरोध किया था ताकि निजी स्कूलों में फीस ना बढ़ाया जाए। शिक्षा विभाग ने भी लिखित आदेश दिया था। इसके बावजूद कई जगहों से हमें शिकायतें मिल रही है। हम उन सभी स्कूलों से फिर अनुरोध करेंगे कि इस वर्ष फीस ना बढ़ाया जाए। जिन स्कूलों ने फीस बढ़ाया है, वे उसे वापस ले ले। गौरतलब है कि गत 11 जून को नवान्न में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संकेत दिया था कि जुलाई में भी स्कूलों को बंद रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की पढ़ाई को तो नुकसान पहुंच रहा है। उस तरफ भी सभी को ध्यान देना होगा। हमने 30 जून तक तो स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है, मुझे लगता है कि वह जुलाई माह तक भी जा सकता है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने निजी स्कूलों से अनुरोध किया था कि कृपया स्कूल फीस को इस वर्ष मत बढ़ाएं।
जुलाई में भी बंद रहेंगे राज्य के सभी स्कूल
