कोलकाता,समाज्ञा – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दो दिवसीय बंगाल दौरा रद्द कर दिया गया है शुक्रवार को दिल्ली में इजरायली दूतावास के करीब विस्फोट होने के बाद इस दौरे को रद्द कर दिया गया है प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया कि अमित शाह से संबंधित शनिवार का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. हालांकि रविवार का कार्यक्रम होगा लेकिन इसमें अमित शाह शामिल नहीं होंगे. दिल्ली से कोई अन्य नेता बंगाल आएगा लेकिन वह कौन होगा, अब तक यह तय नहीं हुआ है. उल्लेखनीय है कि रविवार को भाजपा की डोमजुर में सभा होने वाली थी. श्री घोष के मुताबिक यह सभा होगी लेकिन इसमें श्री शाह के बदले अन्य कोई नेता शामिल होगा.
अमित शाह का बंगाल दौरा रद्द
