कोलकाता, समाज्ञा : भाजपा जहां एक तरफ पश्चिम बंगाल फतह की तैयारी कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर पार्टी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह अपना डेरा बंगाल में डाल रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का फिर नवंबर माह के अंत में बंगाल आने की संभावना है। भाजपा के वरिष्ठ नेता के अनुसार, अमित शाह 30 नवंबर को फिर से बंगाल आ सकते हैं। इसके साथ ही विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बंगाल में केंद्रीय मंत्रियों व भाजपा के आला नेताओं का जमावड़ा लगने की संभावना है। मंगलवार को चुनाव तैयारियों को लेकर भाजपा के हेस्टिंग्स कार्यालय में बैठक हुई। बैठक के बाद, कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पार्टी ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। चुनावी गतिविधियां शुरू हो गई हैं, तो बैठक भी होगी और नेताओं का दौरा भी। संगठन को लेकर बातचीत भी होगी। केंद्रीय मंत्री भी रहेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी भी आएंगे। सूत्रों का कहना है कि अमित शाह इस माह के अंत में 30 नवंबर को फिर बंगाल दौरे पर आ सकते हैं।
फिर बंगाल आ सकते हैं अमित शाह
