केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने दी बधाई
दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा अपनी दमदार एक्टिंग और जीवन भर भारतीय सिनेमा को योगदान देने वाले अमिताभ बच्चन को साल 2018 का दादा साहब फाल्के अवार्ड दिया जाएगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी साझा की। इस ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया से लेकर हर जगह अमिताभ बच्चन के फैंस और देश के लोगों में खुशी की लहर है। प्रकाश जावडेकर ने अपने ट्वीट में अमिताभ बच्चन को दिए इस अवॉर्ड के बारे में जानकारी देते हुए लिखा है, ”महानायक अमिताभ बच्चन जिन्होंने 2 पीढ़ियों के लिए मनोरंजन और प्रेरणा दी है, उन्हें दादा साहब पुरस्कार के लिए सर्वसम्मति से चुना गया है। पूरा देश और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय खुश है उन्हें मेरी हार्दिक बधाई।