नई दिल्लीः महात्मा गांधी के उपवास और सत्याग्रह को ‘ड्रामा’ करार देने के अपने बयान पर बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े चौतरफा घिरते नजर आ रहे हैं। विपक्ष के हमलों के बीच अब उनकी पार्टी ने ही उनसे अपने बयान के लिए माफी मांगने के लिए कहा है। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने गांधी को लेकर दिए उनके बयान पर नाराजगी जताई है।
सूत्रों के मुताबिक, शीर्ष नेतृत्व ने हेगड़े से अपने बयान के लिए बिना शर्त माफी मांगने को कहा है। बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और कर्नाटक से बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने महात्मा गांधी पर हमला बोला और उनके नेतृत्व में हुए आजादी के आंदोलन को ‘ड्रामा’ करार दिया था। बीजेपी नेता ने कहा कि पता नहीं लोग कैसे ‘इस तरह के लोगों को’ भारत में ‘महात्मा’ कहते हैं।
‘सत्याग्रह से नहीं, निराश होकर भारत से गए थे अंग्रेज’
शनिवार को बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर कन्नड़ लोकसभा सीट से सांसद हेगड़े ने कहा कि पूरा स्वतंत्रता संघर्ष अंग्रेजों की सहमति और मदद से अंजाम दिया गया था। हेगड़े ने कहा, ‘इन कथित नेताओं में से किसी नेता को पुलिस ने एक बार भी नहीं पीटा था। उनका स्वतंत्रता संघर्ष एक बड़ा ड्रामा था।’ उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस का समर्थन करने वाले लोग लागातार यह कहते रहते हैं कि भूख हड़ताल और सत्याग्रह की वजह से भारत को आजादी मिली। यह सत्य नहीं है। अंग्रेज सत्याग्रह की वजह से भारत से नहीं गए। अंग्रेजों ने निराशा में आकर हमें आजादी दी। जब मैं इतिहास पढ़ता हूं तो मेरा खून खौल उठता है। इस तरह से लोग हमारे देश में महात्मा बन गए।’