नाश्ता नहीं परोसने की बात से नाराज ससुर ने बहु को मारी गोली, मौत

ठाणे : ठाणे शहर के राबोडी थाना क्षेत्र में नाश्ता नहीं परोसे जाने की बात से नाराज ससुर ने बहू को गोली मार दी। ठाणे पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि राबोडी इलाके की रहने वाली 42 वर्षीय महिला के पेट में गोली लगी थी और यहां अस्पताल में उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।
राबोडी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक संतोष घाटेकर ने कहा कि आरोपी काशीनाथ पांडुरंग पाटिल (76) के खिलाफ पहले भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 506 (आपराधिक भयादोहन) के अलावा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था,लेकिन अब आरोपी के ऊपर महिला की मृत्यु के बाद (धारा 302 हत्या करने) के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।
पुलिस अधिकारी ने आरोपी की दूसरी बहू की शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि घटना बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 30 मिनट पर हुई थी। परिवार के अन्य सदस्यों ने उसे समीप के अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने शिकायत में कहा कि जब पीड़िता ने चाय के साथ नाश्ता नहीं दिया तो संपति कारोबारी आरोपी नाराज हो गया और अपनी रिवॉल्वर निकाल कर बहू को गोली मारने के बाद फरार हो गया।
घाटेकर ने कहा कि पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है। साथ ही इस बात का पता भी लगा रही है कि ससुर ने यह हमला किसी अन्य उकसावे का कारण तो नहीं किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *