राज्यपाल को काली पूजा कार्यक्रम में आमंत्रित करने से नाराज क्लब के मुख्य संरक्षक टीएमसी नेता ने इस्तीफा दिया

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के बारासात में एक क्लब के मुख्य संरक्षक तृणमूल कांग्रेस के नेता ने काली पूजा के शुभारंभ के लिये राज्यपाल जगदीप धनखड़ को आमंत्रित करने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बारासात नगर पालिका के अध्यक्ष सुनील मुखर्जी को जब ये पता चला कि उनके यहां क्लब में होने वाली काली पूजा के शुभारंभ के लिये अधिकारियों ने राज्यपाल जनदीप धनखड़ को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है, तो उन्होंने इस्तीफा दे दिया। मुखर्जी ने कहा, “क्लब का मुख्य संरक्षक होने के नाते मुझे इस बारे में बताया जाना चाहिये था। मुझे इस पर कड़ी आपत्ति है क्योंकि मुझे लगता है कि राज्यपाल हमारी राज्य सरकार के खिलाफ पक्षपाती हैं। लिहाजा मैंने खुद ही इस्तीफा देने का फैसला किया।” क्लब के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि क्लब के नियम-कायदों के अनुसार अतिथि सूची के बारे में मुख्य संरक्षक को जानकारी देना जरूरी नहीं है। काली पूजा 27 अक्टूबर को पूरे राज्य में मनाई जाएगी। दरअसल 30 जुलाई को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बने धनखड़ का कई मुद्दों को लेकर राज्य सरकार के साथ टकराव रहा है। इसमें दुर्गा पूजा महोत्सवों में उनके बैठने की जगह से लेकर अपनी सुरक्षा और राज्य सरकार पर की गई टिप्पणियां शामिल हैं। 19 सितंबर को जब केन्द्रीय मंत्री तथा भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो का यादवपुर विश्वविद्यालय में कुछ छात्रों ने घेराव किया, तो राज्यपाल उन्हें बाहर निकालने के लिए खुद विश्वविद्यालय गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *