हावड़ा,समाज्ञा: टिकियापाड़ा में पुलिस पर हमले के सिलसिले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। हावड़ा पुलिस की खुफिया विभाग ने उसे शनिवार की तड़के टिकियापाड़ा से गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अभियुक्त का नाम शाकिब है। वह टिकियापाड़ा इलाके का ही रहने वाला है। घटना के दिन पुलिस पर लात मारते हुए एक युवक की वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शाकिब ही उक्त युवक है। इस घटना के सिलसिले में शुक्रवार को दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया था। उनसे पूछताछ के बाद ही पुलिस को शाकिब का पता चला। उसे शनिवार को कोर्ट ले जाया गया।
टिकियापाड़ा घटना में एक और अभियुक्त गिरफ्तार
