भाटपाड़ा के मुद्दे पर सौंपी रिपोर्ट
कोलकाता : लोकसभा चुनाव के बाद तृणमूल व भाजपा के बीच राजनीतिक हिंसा के लिए काफी दिनों तक सुर्खियों में रहे भाटपाड़ा के मुद्दे पर फिल्म निर्माता-निदेशक अर्पणा सेन ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संग नवान्न में भेंट की। उनके साथ परमव्रत चटर्जी, परान बनर्जी जैसे फिल्मी हस्ती भी थे। नवान्न सूत्रों का दावा है कि अर्पणा सेन ने इस भेंट के दौरान मुख्यमंत्री को भाटपाड़ा के बारे में एक रिपोर्ट भी सौंपी। इससे पहले अर्पणा सेन अन्य साथियों के साथ गुरुवार को भाटपाड़ा के दौरे पर गई थी। पता चला है कि भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें व दल के सदस्यों को भाटपाड़ा को लेकर सरकार की ओर से उठाए गए कदम की भी जानकारी दी।
इस बीच मुख्यमंत्री बैठक के बाद अर्पणा सेन व इनके साथियों को विदा करने के लिए नीचे तक आईं। हालांकि, मुख्यमंत्री ने इंतजार कर रहे पत्रकारों से भाटपाड़ा के बारे में एक भी शब्द नहीं बोला। मालूम हो कि गुरुवार को अर्पणा सेन, कौशिक सेन व चंदन सेन जैसे बुद्धिजीवियों ने गुरुवार को भाटपाड़ा का दौरा किया था। उन्होंने वहां के हिंसा पीड़ितों से बातचीत कर उनकी शिकायतें व सुझावों को सुना था। बाद में उन्होंने बैरकपुुर के कमिश्नर मनोज वर्मा को एक ज्ञापन भी सौंपा था। बाद में उन्होंने पत्रकारों को बताया था वे यहां की स्थिति के बारे में राज्यपाल व मुख्यमंत्री को रिपोर्ट देंगे। इस क्रम में सोमवार को अर्पणा ने मुख्यमंत्री से नवान्न में भेंट कर रिपोर्ट सौंपी। माना जा रहा है कि अर्पणा सेन व उनके साथी राज्यपाल को भी रिपोर्ट सौंप सकते हैं।