इस्लामाबाद : जम्मू-कश्मीर पर सरकार के ऐतिहासिक फैसले से पाकिस्तान की नींद उड़ी हुई है। अपनी बौखलाहट में एक मंत्री ने जंग की बात तक कह डाली और अब पीएम इमरान खान एकबार फिर संयुक्त राष्ट्र जाने का राग अलाप रहे हैं। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को हटा दिया है और उसे केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर की मौजूदा गतिविधि को लेकर मंगलवार को लेकर पाक संसद की संयुक्त सत्र बुलाई गई। इमरान ने संयुक्त सत्र को संबोधित कर कहा, कि ‘हम कश्मीर के मसले को संयुक्त राष्ट्र ले जाएंगे और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को बताएंगे कि बीजेपी की नस्लभेदी विचारधारा के अंदर भारत में अल्पसंख्यकों के साथ क्या सलूक हो रहा है।’ इमरान ने दलील दी कि वह कश्मीर के मसले को लेकर अफगानिस्तान, ईरान और अमेरिका का दौरा कर चुके हैं। और अब भारत की मौजूदा गतिविधि का मसला संयुक्त राष्ट्र के समक्ष उठाएंगे। आर्टिकल 370 हटाने के बाद पाकिस्तान में भी गतिविधियां तेज हो गई हैं। विदेश मंत्रालय से लेकर सेना तक बयान जारी कर चुकी है और अब भारत में मौजूद अपने कार्यवाहक उच्चायुक्त को विचार-विमर्श के लिए इस्लामाबाद बुलाने का फैसला किया है। इससे पहले पाक विदेश मंत्रालय ने आर्टिकल 370 हटाए जाने को अवैध बताया था। उनकी सेना की तरफ से भी बयान जारी किया गया जिसमें कहा कि वह इस फैसले को नकारते हैं।
आर्टिकल 370 : बौखलाए इमरान ने फिर संयुक्त राष्ट्र जाने का राग अलापा
