आर्टिकल 370 : पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद बोले- पूरी पाकिस्तानी कौम कश्मीरियों के साथ खड़ी है

कराची : जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान के राजनेता ही नहीं बल्कि क्रिकेटर भी बौखलाए हुए हैं। इस कड़ी में नया नाम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद का है जिन्होंने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि पूरी पाकिस्तानी कौम कश्मीरी भाइयों के साथ खड़ी है। भारत के इस अंदरूनी मामले में पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने यूएन की कार्यरप्रणाली पर सवाल उठाए थे और अब सरफराज ने भी अपनी तिलमिलाहट दिखाई है जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म करने का मामला भारत से जुड़ा है लेकिन इस पर पाकिस्तानी क्रिकेटर भी इस बयानबाजी कर रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, सरफराज ने यह बात ईद की नमाज के बाद संवाददाताओं से कही। पाकिस्तान के लिए अब तक 114 वनडे मैच खेल चुके 32 साल के इस क्रिकेटर ने कहा, ‘अल्लाह से दुआ करता हूं कि वह मुश्किल की इस घड़ी से कश्मीरी भाइयों को जल्द निजात दिलाए। हम कश्मीरियों के दुख में उनके साथ बराबर के शरीक हैं। पूरी पाकिस्तानी कौम कश्मीरी भाइयों के साथ खड़ी है।’ इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा था कि इस मामले पर यूएन कहां सो रहा है। उन्होंने लिखा था, ‘कश्मीरियों को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के आधार पर उनके अधिकार दिए जाने चाहिए। आजादी का अधिकार जो हम सभी को है। संयुक्त राष्ट्र की रचना क्यों की गई है और यह क्यों सो रहा है?’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *