नई दिल्ली/श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म किए जाने से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। उसकी कोशिश आतंकियों की घुसपैठ कराकर जम्मू-कश्मीर में हिंसा भड़काने की है लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों की चौकसी से उसके नापाक मंसूबे पूरे नहीं हो रहे हैं। सेना से जुड़े सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी सेना द्वारा मंगलवार की रात को आतंकी घुसपैठ कराने की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया गया।
आर्टिकल 370: बौखलाए पाकिस्तान ने रात में की आतंकी घुसपैठ की बड़ी कोशिश को सुरक्षा बलों ने किया नाकाम
