नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला किया। नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को खत्म करने का चौंकाने वाला फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले को योगेश्वर दत्त, दंगल गर्ल गीता, बबीता फोगाट और साक्षी मलिक का समर्थन मिला है। इन दोनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मोदी सरकार की तारीफ की। सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी बात रखने के लिए मशहूर ओलिंपिक मेडलिस्ट योगेश्वर ने ऐतिहासिक फैसला बताया है। दूसरी ओर, बबीता ने हरियाणवी अंदाज में सरकार को बधाई दी। 2012 ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का मान बढ़ाने वाले पहलवान योगेश्वर ने ट्वीट किया, ‘कश्मीर से धारा 370 हटाने का सरकार का फैसला आजाद भारत के लिए ऐतिहासिक फैसला है। सरकार बनने के कुछ ही समय में अपने घोषणापत्र पर किए गए वादे को सरकार ने पूरा किया है। साथ ही उन्होंने इस मामले को लेकर सरकार का विरोध करने वालों को भी जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, ‘जो भी सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं वे ये याद रखें की यही वह विषय है, जिसके लिए बहुमत की सरकार बनी है।’
आर्टिकल 370: योगेश्वर दत्त ने की मोदी सरकार की तारीफ, दंगल गर्ल बबीता बोलीं- लठ गाड़ दिया
