-अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर अपील
–कहा, युवा, छात्र व नई पीढ़ी के साथ हैं
कोलकाता : सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के मामले में वर्ष 2018-19 में देश में शीर्ष स्थान पर पहुंचने से उत्साहित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अब बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र की भाजपा सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। इसके लिए उन्होंने बेरोजगार युवाओं को माध्यम बनाने का मौका चुना है। यह वह मौका है जब देश में बेरोजगारी दर 45 साल के निचले स्तर पर है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर ट्वीट कर कहा कि युवाओं के देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर सवाल उठाने चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि वे हमेशा ही युवा, छात्र व नई पीढ़ी के साथ हैं।
देश में 45 साल में बेरोजगारी दर सबसे अधिक होने को लेकर केंद्र पर निशाना साधने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को देश के युवाओं से बढ़ती बेरोजगारी को लेकर सवाल उठाने को कहा है। मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीर रुवा दिवस के अवसर पर रुवाओं को आश्वासन दिरा कि वह उनका साथ देंगी। मुख्रमंत्री ने ट्वीट किरा कि अंतरराष्ट्रीर युुुुवा दिवस आज है। बंगाल में हम 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवा दिवस मनाते हैं। इस मौके पर युवाओं, छात्रों और नई पीढ़ी से अपील करती हूं कि मजबूत बनो और सवाल करो। बेरोजगारी की समस्या का कोई जवाब नहीं है।
केंद्र सरकार के आंकड़ों का हवाला देते हुए ममता ने कहा कि राज्य में उनके शासनकाल में बेरोजगारी में 45 प्रतिशत की कमी आई है। आंकड़ों में पश्चिम बंगाल सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के मामले में राज्यों में सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा कि हमारे राज्य बंगाल में बेरोजगारी 45 प्रतिशत कम हुई है। जीडीपी वृद्धि दर में बंगाल देश में सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा कि वे हमेशा युवाओं, छात्रों और नई पीढ़ी के साथ हैं। मालूम हो कि केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पश्चिम बंगाल का वर्ष 2018-19 में जीडीपी दर 12.58 प्रतिशत रहा जो देश में प्रथम है। इस दौरान बेरोजगारी दर 6.1 दर्ज की गई।