पार्टी के प्रदर्शन पर जताया संतोष
नई दिल्ली : महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव के नतीजों को पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के लिए बड़ी जीत बताया। पीएम ने कहा कि जहां देश भर में ट्रेंड है कि राज्यों में हर पांच साल में सरकारें बदल जाती हैं, वैसे समय में बीजेपी के लिए ये आंकड़े काफी अहम हैं। पीएम ने कहा कि हमारे दोनों सीएम (महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस और हरियाणा में मनोहरलाल खट्टर) बिल्कुल नए थे, लेकिन उसके बाद भी दोनों के राज्य में जो काम किया, यह परिणाम उसका नतीजा है।
पीएम ने कहा, ‘महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस का पहला अनुभव और हरियाणा में मनोहर का पहला अनुभव। दोनों किसी सरकार में मंत्री भी नहीं रहे। दोनों मुख्यमंत्रियों ने पांच साल तक ईमानदारी से अपने राज्यों की सेवा की। ईमानदारी के साथ उन्होंने राज्य का विकास किया। उनके नेतृत्व में आने वाले पांच साल भी बेहद अहम होंगे।