- घरेलू उपकरण बनाने वाली प्रमुख ब्रांड एशयोर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं
कोलकाता : घरेलू उपयोग में इस्तेमाल होने वाले सामान व उपकरण बनाने वाली प्रमुख ब्रांड एशयोर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है।न सिर्फ पश्चिम बंगाल व पूर्वी राज्यों बल्कि भारत सहित कई एशियाई देशों में एशयोर आज जाना- पहचाना नाम बन चुका है। कंपनी के चेयरमैन सुबोध छाजेड़ के मुताबिक, सेरामिक उद्योग से कंपनी ने अपने सफर की शुरुआत की थी, आज एशयोर होम अप्लायंसेज में ओपल वेयर व ग्लास वेयर में अबतक तकरीबन 1000 उत्पादों को लांच कर चुकी है। इसमें इलेक्ट्रिक केतली, इंडक्शन कुकर, इन्फ्रारेड कुकर, राइस कुकर समेत प्रीमियर नान स्टिक सीरीज में होम अप्लायंसेज के कई सारे प्रोडक्ट बना रही है। छाजेड़ ने बताया कि अभी सामने त्योहारी सीजन में दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ पूजा और शादी के सीजन में हमलोग ग्लास वेयर एवं प्रीमियम नान स्टिक रेंज के अंदर कई नए, टिकाऊ व आकर्षक प्रोडक्ट की पूरी सीरीज लांच करने जा रहे हैं। उन्होंने इस बात पर गर्व जताते हुए दावा किया कि एशयोर होम अप्लायंसेज बनाने वाली पश्चिम बंगाल की पहली कंपनी है। उन्होंने बताया कि हुगली ज़िले के सुगंधा मोड़ में कंपनी की विशाल फैक्ट्री है, जिसमें लगभग 350 लोग काम करते हैं। छाजेड़ ने आगे बताया कि बंगाल समेत पूरे ईस्टर्न बेल्ट (पूर्वी राज्यों) में कंपनी के लगभग 2000 डीलर्स व डिस्ट्रिब्यूटर्स हैं। सभी प्रमुख आनलाइन प्लेटफार्म सहित घरेलू सामानों की पारंपरिक दुकानों, शॉपिंग मॉलों आदि में कंपनी के उत्पाद उपलब्ध हैं। वहीं, भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर छाजेड़ ने बताया कि आने वाले दिनों में हम उत्तर प्रदेश और हरियाणा में नए उद्योग लगाने की संभावना तलाश रहे हैं।