नदिया : नदिया जिले में दो विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के प्रचार के सिलसिले में करीमपुर पहुंचीं भाजपा नेता और टॉलीवुड अभिनेत्री रिमझिम मित्रा और रूपांजना पर अज्ञात लोगों ने हमला कर सभा में शामिल होने से रोकने की कोशिश की। यह घटना मंगलवार की रात आठ बजे की है। आरोप है कि दोनों ही भाजपा प्रचारकों के साथ धक्का-मुक्की और बदसलूकी कर उन्हें वहां से लौट जाने के लिए मजबूर किया गया। जानकारी के मुताबिक, दोनों भाजपा नेता एक सभा में शामिल होने करीमपुर पहुंची थीं, इस दौरान कुछ अज्ञात लोग वहां पहुंचे और हंगामा कर सभा करने में बाधा देने लगे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात को सामान्य किया। भाजपा ने घटना के पीछे स्थानीय तृणमूल समर्थकों का हाथ बताया है, वहीं तृणमूल की तरफ से इसे भाजपा के दो गुटों की लड़ाई का नतीजा कहा गया है।